टीम इंडिया को बहुत बहुत बधाई 😘🥀🏏
क्रिकेट मैच खेल लेने या नहीं खेल कर देशभक्ति साबित नहीं होती।✅🤝
कुछ लोग विरोध कर रहे हैं
लेकिन ये सही नहीं ये एक दोतरफा व्यवहार है।
बाकी के खेल भारत खेल ही रहा है तो फिर क्रिकेट खेलने से क्या फर्क पड़ रहा है।
क्रिकेट को मैं पसंद नहीं करता लेकिन ये पैसे कमाने का एक बड़ा सोर्स है इसलिए पसंद भी करता हूं।
दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा भारत ही कमाता है क्रिकेट से इसलिए भारत क्रिकेट का राजा है।
भावनाओं में बहकर कमाने के अवसर नहीं गंवाना चाहिए।
क्रिकेट खेलने से मना कर क्या बलिदानों की भरपाई हो जाएगी बेहतर है खेल कर पैसा बटोर लिया जाए जो भारत ही आएगा।
बाकी आप मेरी बात से खिलाफ होंगे
लेकिन मैं एक बिजनेसमैन हूं मैं नफा नुकसान ही जानता हूं।
बाकी आप कुछ भी कहें।
बाकी आप कुछ भी बेच सकते हो तो बेंचों और कमाओ।
कमाई से ही घर चलता है भावनाओं से नहीं।
और आप में हुनर है तो गोबर भी बेचकर करोड़पति बन सकते हो।
ये कला है सबको नहीं आती।
क्रिकेट खेलने से मना करके देशभक्त बन रहो तो बेवकूफ हो तुम।
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳❤️🫡