2 d - Vertalen

नये #वक्फ_कानून को लेकर दुनिया भर के तमाशे हुये। समाज के, और ध्रुवीकरण के इरादे से लाये गये इस बिल का राजनीतिक मकसद अवश्य पूरा हुआ। मगर जो सवाल पहले दिन से विपक्ष उठा रहा था, बहुत सारे धार्मिक, सामाजिक संगठन उठा रहे थे, जिसमें मुस्लिम संगठन भी सम्मिलित हैं!! माननीय सुप्रीम कोर्ट ने आज वही तो निर्णय दिया, उनके सवालों को सही साबित कर दिया। भाजपा सरकार को मुंह की खानी पड़ी। उन्हें माननीय सुप्रीम कोर्ट क्या कहता है? स्वतंत्र पत्रकारिता क्या कहती है ? विपक्ष क्या कहता है? इसकी चिंता नहीं है, उनको तो केवल वोट की चिंता है और उसके लिए समाज का बटवारा आवश्यक है। महंगाई, बेरोजगारी, गरीब और अमीर के बीच में बढ़ती हुई खाई, महिलाओं, दलितों, कमजोरों पर बढ़ते हुये अत्याचार, चरम की ओर जाता हुआ भ्रष्टाचार, यह सब कोई मुद्दे नहीं हैं। इनको भाजपा जनता के सवाल नहीं मान रही है। वह तो जनता का सवाल केवल हिंदू-मुस्लिम बनाना चाहती है। 100 साल की तरफ बढ़ रहे लोकतंत्र को यह कैसी सौगात दे रही है भाजपा? जरा इस पर विचार करें।
#india #uttarakhand #supremecourt

image