6 w - Traduire

आज #सहस्त्रधारा (मसूरी विधानसभा) के आपदाग्रस्त क्षेत्र ग्राम पंचायत कार्ली गाड़ के #मजरा_बगड़ा_धोरण, #काली_रॉ_पुल (यह पुल सहस्रधारा से रायपुर को जोड़ता है जिसका एक हिस्सा पानी के बहाव में बह गया है), #केशरवाला मोड़ माल देवता रोड (रायपुर विधानसभा) आपदाग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण किया एवं आपदा प्रभावित से बातचीत की और उनकी समस्याओं के संबंध में देहरादून व एसडीएम महोदय से फोन पर बातचीत की।
आपदा प्रभावित क्षेत्र बगड़ा धोरण गांव के संबंध में ग्राम प्रधान श्री राकेश जवाडी जी से फोन पर वार्ता की।
इस दौरान उत्तराखंड कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री Pritam Singh जी, पूर्व विधायक श्री राजकुमार जी, कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह 'नेगी गुरुजी', लालचंद शर्मा जी, श्रीमती गोदावरी थापली जी, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य साथी मौजूद रहे।
#disaster #dehradun #uttarakhand

image