जीवन की सबसे बड़ी सम्पदा धन-दौलत नहीं, बल्कि संतान का स्नेह और उनके उज्ज्वल भविष्य की आभा होती है। आज का दिन मेरे लिए विशेष इसलिए है क्योंकि यह मेरी लाडली बेटी आरुषि निशंक का जन्मदिन है।
प्रिय बेटी, तुम मेरे हृदय की सबसे मधुर धड़कन हो। तुम्हारे चेहरे की मुस्कान मेरे जीवन का सबसे पवित्र गीत है, और तुम्हारी प्रगति मेरे जीवन का सबसे सच्चा पुरस्कार। तुम्हें देख कर मुझे बार-बार यह विश्वास होता है कि बेटियाँ सचमुच ईश्वर का सबसे सुंदर उपहार हैं, जो घर को मंदिर और परिवार को संस्कार बनाती हैं।
मैं कामना करता हूँ कि तुम्हारे हर कदम पर सफलता के फूल खिलें, हर विचार पवित्रता और सकारात्मकता से भरा रहे। तुम्हारा जीवन सुख, शांति, समृद्धि और स्नेह से आलोकित हो। तुम केवल मेरे परिवार का ही नहीं, बल्कि इस देश का भी गौरव बनो, और अपनी पहचान से भारत का मान बढ़ाती रहो।
भगवान बद्री-केदार से यही प्रार्थना है कि वे तुम्हें दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर नई ऊँचाइयों को छूने की ऊर्जा प्रदान करें।
Aarushi Nishank

image