20 saat - çevirmek

जैसा की आप सभी जानते है और कल लाइव के माध्यम से देखा भी की सवर्ण आर्मी के राष्टीय अध्यक्ष आदरणीय सर्वेश पाण्डेय जी के निर्देशानुसार राष्टीय महासचिव ठाकुर शिवम सिंह जी के नेतृत्व में सवर्ण आर्मी प्रदेश सचिव प्रवीण तिवारी जी सहित सवर्ण आर्मी जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ पवन मिश्रा के साथ सैकड़ो पदाधिकारी गांव बजती पहुंचे थे।
बजती निवासी 90 वर्षीय आदरणीय बाबा जी की ज़मीन को दोषियों ने 5 बिस्वा बताकर कर 50 बिस्वा कूटरचित तरीके से अपने नाम करा लिए हैं।
सवर्ण आर्मी कल आश्वासन देकर आई थी
आज बाबा जी को लेकर प्रदेश सचिव प्रवीण तिवारी जी एडिसनल सी. पी. साहब के कार्यालय प्रयागराज पहुंचे सी. पी. साहब ने पूरे मामले को संज्ञान मे लेते हुऐ प्रभारी निरीक्षक सरायममरेज को तत्काल प्रभाव से मुक़दमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने का आदेश देते हुए कहा जल्द से जल्द गिरफ़्तारी और न्याय दिलाकर अवगत कराएं।

मेरे जुनून का नतीजा ज़रूर निकलेगा!
इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा!!

image