आज मेरी छोटी बेटी रिद्धि का जन्मदिन है। शादी के बाद रिद्धि का यह पहला जन्मदिन है। बेटी हमेशा खुश रहो, प्रसन्न रहो और स्वस्थ रहो। तुम्हारा जीवन खुशियों से भरा रहे।
तुमने हमारे घर आकर हमारे परिवार को पूरा किया। जब मैं तुम दोनों को एक-दूसरे का साथ निभाते, हँसते-खिलखिलाते देखती हूँ, तो ईश्वर का धन्यवाद करती हूँ। तुम दोनों सचमुच एक-दूसरे के लिए बने हो। कुणाल और तुम्हारा प्यार जन्म-जन्मांतर तक बना रहे। मेरी और कार्तिकेय-कुणाल के पापा की तरफ से बहुत सारी शुभकामनाएं।