5 w - Tradurre

#दुखद_समाचार -:- वरिष्ठ पत्रकार पंकज पंवार की धर्मपत्नी स्वाति पंवार का आज निधन हो गया! सुबह कपड़े सुखाते हुए छत से सर के बल गिरने से घायल हुई, हॉस्पिटल ले जाते हुए उनकी मृत्यु हो गई! उनके दो छोटे छोटे बच्चे हैं एक लगमग 8 साल की अनाया और दूसरी 4 साल की आरोही ! #पंकज भाई पर तो जैसे पहाड़ टूट पड़ा है,पत्रकारिता करते हुए दो छोटे छोटे बच्चों की देखभाल करना ... उफ्फ ... पत्रकार तो लगभग हमेशा फील्ड ड्यूटी में ही होता है ! इस समय हरिद्वार में अंतिम संस्कार की क्रिया चल रही हैं... हर कोई उदास है... बच्चों के लिए ज्यादा चिंतित... इतनी छोटी सी उम्र में माँ का साया सर से उठकर गया ...! पंकज भाई पूर्व में ईटीवी वरिष्ठ संवाददाता ओर समाचार प्लस चैनल में ब्यूरो चीफ के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और वर्तमान में सोशल मीडिया में जनपक्षीय पत्रकारिता कर रहे हैं...
ईश्वर परिवार को दुख सहने की ताकत दे ...

image