5 w - Translate

आगरा: श्रीकृष्ण की भक्ति और मोहब्बत की निशानी ताजमहल को देखने की चाहत विदेशी नागरिक को भारत खींच लाई। मथुरा के इस्कॉन मंदिर में कुछ समय बिताने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। लेकिन यहां सांसों की डोर थम गई।

शव को पोस्टमार्टम गृह में 33 दिन तक रखा गया। परिवार के आगरा आने में असमर्थता जताने के बाद पुलिस ने विदेशी नागरिक के शव का उसके ईसाई रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर दिया। दूरी अधिक होने के कारण आखिरी सफर में उसे अपनों का साथ नसीब नहीं हुआ। रूसी नागरिक 56 वर्षीय सर्जेल प्लाखोटिया टूरिस्ट वीजा पर 27 सितंबर को भारत आए थे।

image