#thankyouabhishek और #shubham, आपने शानदार क्रिकेट खेला। लोग लम्बे समय तक आपके आज के खेल को याद रखेंगे। तिलक ने शानदार तरीके से विजय का तिलक लगाया। पूरी भारतीय टीम को इस शानदार जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई। भारत एक उच्च परंपरा का देश है। हमको अपनी उच्च परंपराओं को यथावत रखना है ताकि खेल और देश, दोनों का सम्मान बढ़े।
#cricket #indvspak #shubhamgill #abhisheksharma #tilakverma
