शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर GST और सरकारी प्रचार को लेकर कड़ा प्रहार किया है। ठाकरे ने कहा, “GST से 8 साल लोगों को लूटा गया और अब इसे मास्टरस्ट्रोक बताया जा रहा है। अब रेलवे के टिकट से लेकर पेट्रोल पंप तक होर्डिंग्स लगाकर प्रचार किया जाएगा।”
यह बयान उस समय आया है जब प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को देश के नाम संबोधन में स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया।