5 w - Translate

23 महीने बाद आज जेल से रिहा होंगे आजम खान, सभी 72 मामलों में मिली जमानत

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के लिए जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है. उनके खिलाफ दर्ज 72 मुकदमों में रिहाई के आदेश (रिहाई परवाने) सीतापुर जेल को मिल चुके हैं. माना जा रहा है कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह जल्द ही 23 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे. हाल ही में, एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट ने आजम खान के 19 मुकदमों में रिहाई परवाने जारी किए. इससे पहले, 'क्वालिटी बार प्रकरण' समेत 53 अन्य मामलों में भी रिहाई परवाने जारी हो चुके थे, जिससे कुल मामलों की संख्या 72 हो गई है.

image