4 w - Translate

हरियाणा के सफीदों में दूल्हे ने दहेज के 11 लाख लौटाए: मंडप में ही दुल्हन के ताऊ के हाथ में पकड़ाए; घरेलू सामान भी नहीं लिया
दुल्हन के पिता ने जब दहेज की रकम पकड़ाई तो दूल्हे के परिवार ने उन्हें माथे पर लगाया। फिर दूल्हे के हाथों वापस दुल्हन के ताऊ को दे दिए। इसके बाद उन्होंने एक रुपया और नारियल शगुन के रूप में लेकर शादी की रस्में पूरी कीं। उनका कहना है कि हमारे लिए दुल्हन ही दहेज है। लड़की वालों ने उनकी काफी मान मनुहार की लेकिन ज्योतिष कौशिक नहीं माने और उन्होंने मात्र 1 रुपया व नारियल शगुन के रूप में ग्रहण किया।
#haryana #haryananews #remotenews

image