10 w - Translate

iPhone 17 सीरीज के नए मॉडल अब ग्राहकों के हाथों में पहुंचने लगे हैं, जिनकी बिक्री 19 सितंबर से शुरू हुई थी। नए यूजर्स ने फर्स्ट इंप्रेशन शेयर करना शुरू किया है, जिसमें कुछ ने कैमरा में तकनीकी खामी की जानकारी दी। खासकर iPhone एयर के कैमरे में कुछ फोटो के हिस्से काले या सफेद लकीरों वाले नजर आ रहे हैं। यह समस्या मुख्य रूप से LED डिस्प्ले की तस्वीरें लेते समय दिखाई देती है। ऐप्पल ने भी इस बग की पुष्टि की है।

image