12 w - übersetzen

होमगार्ड बनते ही बिहार की खुशबू बन गई ‘ज्योति मौर्या’...

बिहार के जहानाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जो यूपी की ज्योति मौर्या केस से मिलता-जुलता है. जहां मंटू कुमार यादव ने अपनी पत्नी खुशबू कुमारी को शादी के बाद पढ़ाया और बीए तक की शिक्षा दिलाकर होमगार्ड की नौकरी दिलाई, लेकिन नौकरी मिलते ही खुशबू ने पति से दूरी बना ली और जहानाबाद शहर में प्रशिक्षक चक्रवर्ती कुमार के साथ रहने लगी। अब पत्नी ने तलाक की अर्जी कोर्ट में दायर कर दी है। मंटू का आरोप है कि पत्नी ने होमगार्ड बनने से पहले 10 लाख रुपये का लोन उनके पिता के नाम पर लिया था

image