10 w - Translate

बिहार के दरभंगा की रहने वाली ज़ोया खान का चक्कर उसके क्लास में पढ़ने वाले शुभम तिवारी से चल रहा था, वह घर पढ़ने के बहाने निकलती और रास्ते में अपने आशिक शुभम की गाडी पर बैठ कर सम्बंध बनाने OYO होटल चली जाती थी, ज़ोया का प्रेम प्रसंग ऐसे ही 2 सालों तक चलता रहा , एक दिन उसको उसके भाई इरफ़ान ने देख लिया और तुरंत उसका निकाह अपने फूफा के बेटे तमूर अली संग तय कर दिया , लेकिन ज़ोया को ये मंज़ूर नहीं था क्योंकि वो शुभम के बच्चे की माँ बनने वाली थी , इसलिए वह निकाह से 2 दिन पहले ही मौका पा कर अपने प्रेमी शुभम संग फरार हो गयी , और मंदिर में जा कर शादी कर ली ।।

image