4 w - Translate

"गुरूमुख के जन्म पर दरगाह गए।।
सच्चा मंदिर सच्चा पिरू माल्य के पास जाता है। "
पूर्व लोकसभा सदस्य श्री महेन्द्र सिंह केपी जी के पुत्र का सड़क दुर्घटना में निधन हो जाना अत्यंत दुःखद है। अकाल पुरख जी के चरणों में अचानक बैठना उनके परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
आज उनके आवास पर पहुँच कर हार्दिक दुःख व अफसोस व्यक्त किया। सतगुरु के चरणों में प्रार्थना है कि उनकी आत्मा अपने चरणों में वास करे और परिवार को अकाल पुरख जी की रजा में रहने की आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करे।

image