घर-घर जाकर खाना बनाने वाली हीना दीदी, स्वादिष्ट और Unique Dishes बनाकर Internet पर सबका दिल जीत रही हैं; और हमें सिखा रही हैं कि कोई काम छोटा नहीं होता।
और किसी भी काम को पूरी ईमानदारी और शिद्दत से किया जाए तो वो आपको इज्ज़त और सुकून दोनों देता है, चाहे वो काम आपको मजबूरी में ही क्यों न करना पड़ा हो!
मुंबई की रहने वाली हीना अली ने भी मजबूरी में ही Cook का काम करना शुरू किया था। बचपन से घर में बेहद गरीबी देखी, और माता-पिता का हाथ बंटाने के लिए नन्ही हीना ने स्कूल से आने के बाद लोगों के घरों में जाकर काम करना शुरू कर दिया।
7वीं के बाद पढ़ाई भी छूट गई। दिन-रात मेहनत करके वह बड़ी हुईं।
शादी के बाद चाहती तो घर बैठ सकती थीं, पर हीना के पति ऑटो चलाते हैं, और बेटियों की अच्छी शिक्षा के लिए दोनों का काम करना ज़रूरी था। इसलिए हीना ने अपना काम नहीं छोड़ा।
हाँ, लोगों ने कहा- “ये कोई इज़्ज़त का काम नहीं!”
लेकिन यही हीना की रोज़ी-रोटी थी। इसलिए उन्होंने अपने काम को कभी छोटा नहीं समझा
और घर-घर जाकर बहुत प्यार से खाना बनाती रहीं।
एक दिन उनकी एक मैडम ने उनके हुनर को देखते हुए उन्हें Social Media पर Videos बनाने के लिए कहा। काफ़ी हिचक के बाद हीना ने अपनी बेटियों से Instagram चलाना सीखा और अपनी Recipes Videos के ज़रिए लोगों को दिखानी लगीं।
उनका काम और उनका खाना, लोगों को इतना पसंद आया कि आज उन्हें लाखों लोग Follow करते हैं, जिनमें कुछ Celebrities भी हैं।
"बहुत ख़ुशी होती है कि मेरा काम ही मेरी पहचान है।"
जिस काम को लोग छोटा कहते थे आज वही हीना की कमाई का ज़रिया ही नहीं; उनकी पहचान और सम्मान भी बन गया है!
वह कहती हैं- "हमारे काम से हमे कभी शर्माना नहीं चाहिए, जिससे आपका घर चलता है.. वही आपकी पहचान है!"
