बिना हाथों के दुनिया की नंबर 1 तीरंदाज को हराकर जम्मू कश्मीर की इस बेटी ने जीता गोल्ड मेडल...
भारत की पैरा तीरंदाज शीतल देवी ने इतिहास रच दिया है, उन्होंने साउथ कोरिया के ग्वांगजू के वर्ल्ड पैरा आर्चरी चैंपियनशिप 2025 में तुर्की की खिलाड़ी ओज़नूर क्यूर गिर्दी को 146- 143 से मात देकर गोल्ड मेडल जीता 🔥
शीतल देवी हाथों की तरफ से दिव्यांग है एक बीमारी के कारण जन्म के समय से ही उनके हाथ नहीं है. इसके बावजूद भी शीतल ने अपना जज्बा और जुनून नहीं खोया और भारत देश का नाम आर्चरी के क्षेत्र में रौशन किया!!
शीतल देवी निशाना लगाने के लिए अपने पैर और ठोडी- गर्दन का इस्तेमाल करती है और सटीक निशाना लगाती है. इतना सटीक की कोई सही हाथ वाला व्यक्ति भी नहीं लगा सकता!!
शीतल देवी ने इस टूर्नामेंट में अपने नाम 3 मेडल किए है, 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज.