3 w - Translate

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक 75 साल के बुज़ुर्ग, संगरूराम ने 35 साल की मनभावती से शादी की। शादी के अगले ही दिन संगरूराम की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

मनभावती, जो पहले से ही तीन बच्चों की माँ हैं, का कहना है कि संगरूराम ने शादी से पहले उनसे जमीन-जायदाद और बच्चों के भविष्य के लिए पैसे देने का वादा किया था।

रिपोर्टों के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने संगरूराम को यह शादी करने से मना किया था।

image