2 ث - ترجم

राजस्थान में जनता के सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ आया सामने।

भरतपुर में सरकार की मुफ्त दवा योजना के तहत दी जा रही खांसी की सिरप (Dextromethorphan HBr Syrup IP) पीने से एक बच्चा गंभीर रूप से बीमार हो गया।

सिरप को सुरक्षित साबित करने के लिए डॉ. ताराचंद योगी ने खुद भी सिरप पी लिया, लेकिन इसके बाद उनकी हालत भी बिगड़ गई और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

दो एंबुलेंस कर्मी ने भी दवा पी थी उन्हें भी अस्पताल भर्ती करना पड़ा।

अब इस खांसी की सिरप पर राज्यभर में बैन लगा दिया गया है। क्या जनता के सेहत के साथ ऐसी लापरवाही सही है?

image