परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की जोड़ी बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और 'मेड फॉर इच अदर' वाली जोड़ियों में से एक है। हाल ही में दोनों की शादी को दो साल पूरे हुए। परिणीति और राघव जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। परिणीति ने अब एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने टॉक शो में हसबैंड राघव चड्ढा का स्वागत करती नजर आ रही हैं। परिणीति ने उनसे ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जिसका जवाब उनके लिए मुश्कल पड़ गया।
परिणीति ने पूछा- तुमने चाय कब बनाई हमारे लिए? इसपर राघव कहते हैं-आप आम खाइए, गुठलियां क्यों गिनती हैं? राघव कहते हैं- कितनी बार बनाई है। परिणिती ने फिर कहा- डेटिंग डेज़ में क्या-क्या सपने दिखाते हैं लड़के और फिर शादी के बाद चेंज हो जाते हैं।
