वित्त मंत्री पंजाब हरपाल चीमा ने आज पंजाब के पांच अलग-अलग संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। आशा वर्कर्स और आशा फैसिलिटेटर निरोल ने यूनियन प्रतिनिधियों के साथ खुशखबरी साझा की कि 'मैटरनिटी बेनिफिट एक्ट, 1961' के अनुसार आशा वर्कर्स और आशा फैसिलिटेटर को मैटरनिटी लीव बेनिफिट देने की अधिसूचना जारी की गई है जिसके बाद उन्हें मैटरनिटी लीव निश्चित मासिक प्रतिष्ठा भत्ता सुचारू रूप से प्राप्त होगा।
इनके अलावा वन कर्मचारी संघ, आदर्श विद्यालय शिक्षण शिक्षकेतर कर्मचारी संघ, ई। टी. टी. टी. ਈ. टी. पास शिक्षण संघ (जय सिंह वाला) और बेरोजगार पी. স. टी. ਈ. टी. पास कला एवं शिल्प संघर्ष संघ के प्रतिनिधियों द्वारा जायज मांगों के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और शीघ्र ही राहत की खबर देने का आश्वासन दिया।
