बिटकॉइन को बने हुए आज सोलह साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई नहीं जानता कि इसके असली बनाने वाले “सतोशी नाकामोतो” कौन हैं।
कहा जाता है कि सतोशी ने शुरुआती दिनों में करीब एक मिलियन बिटकॉइन माइन किए थे — जिनकी आज की वैल्यू करीब 63 से 94 बिलियन डॉलर के बीच मानी जाती है। यानी अगर सतोशी सामने आते, तो वो दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक होते।
लेकिन हैरानी की बात ये है कि उनके बिटकॉइन आज तक छुए तक नहीं गए, उनकी पहचान अब भी एक राज़ है, और वो 2010 के बाद से पूरी तरह खामोश हैं।
शायद यही रहस्य बिटकॉइन की असली खूबसूरती भी है — एक ऐसी करेंसी जिसका कोई चेहरा नहीं, कोई लीडर नहीं, और कोई सेंट्रल अथॉरिटी नहीं।
क्योंकि शायद शुरुआत से ही यही मकसद था।
