1 C - Traduzir

माधुरी दीक्षित की माँ ने साबित किया कि एक माँ का मार्गदर्शन हर बेटी की सफलता की नींव होता है। सादगी, संयम और धैर्य उनके व्यक्तित्व की पहचान रहे। उन्हीं की परवरिश का नतीजा है कि माधुरी आज भी जमीन से जुड़ी और संस्कारी हैं। उनकी भूमिका हर उस माँ के लिए प्रेरणा है जो अपनी संतान के लिए सपने संजोती है। सचमुच, माँ ही जीवन का पहला और सबसे बड़ा विद्यालय होती है। 🌟🌸

image