शालीमार बाग़ के ए.डी. ब्लॉक का दिवाली मेला इस क्षेत्र की बढ़ती समृद्धि, सहभागिता और बदलती पहचान का प्रतीक है।
एक ओर विधानसभा क्षेत्र में निरंतर चल रहे विकास कार्यों ने विकसित दिल्ली की नींव को और मजबूत किया है तो वहीं #gstbachatutsav ने इस बार दिवाली से पहले ही हर घर में खुशियों की चमक भर दी है।
आप सभी को धनतेरस और दिवाली की अग्रिम शुभकामनाएं।
