1 ш - перевести

इतिहास के पन्नो से 👇
प्रशान्त भूषण पर "अदालत की अवमानना" के लिए 1 रूपए का जुर्माना लगा था / इतनी भारी रकम भरने के लिए 15 दिन का समय भी दिया गया था / साथ ही जुर्माना न भरने की स्थिति में तीन महीने की सजा का प्रावधान भी रखा गया था / उसके बाद प्रशांत भूषण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ₹1 का सिक्का दिखाकर न्यायपालिका को उसकी औकात दिखाते हुए उसकी खिल्ली उड़ाई थी...

वैसे, जिस पीठ ने यह जुर्माना तय किया था, उसमें अभी के सीजेआई श्रीमान गवई भी थे,,,

image