1 w - Translate

अपने स्वास्थ्य को लेकर बोलते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा — “अब स्वास्थ्य के सुधरने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि मेरी दोनों किडनियाँ फेल हो चुकी हैं। लेकिन यह भी प्रभु की कृपा है कि अभी मैं आप सबसे मिल पा रहा हूँ, बातचीत कर पा रहा हूँ। अब ठीक होना संभव नहीं, जाना तो तय है — आज नहीं तो कल। भगवान चाहें तो मृत को भी जीवन दे सकते हैं, उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं। मेरी अब कोई आशा नहीं बची है, परंतु प्रेमानंद का शरीर भले ही न रहे, राधा का नाम सदैव अमर रहेगा।”
#premanandjimaharaj #vrindavan #radhanaamamarhai #fblifestyletyle

image