1 w - Vertalen

आज महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर भारत के सर्वांगीण विकास में नारीशक्ति के योगदान तथा #womenleddevelopment के परिप्रेक्ष्य में, धरातल पर उद्यमिता से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व तक, सभी स्तर पर महिलाओं के लिए अवसर, समानता और सशक्तिकरण को और अधिक व्यापक बनाने पर विचार-विमर्श हुआ।
नए भारत की प्रगति में नारीशक्ति की सक्रिय भागीदारी ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति और प्रेरणा है। President of India

image