6 w - çevirmek

#खोला दुल्हन का संदूक,#निकला हीरा नहीं...हीरो #शादी के बाद #दुल्हन ससुराल में सभी रस्मों में व्यस्त थी। नाते-रिश्तेदार धीरे-धीरे अपने घर की ओर जा रहे थे। 4 दिन बीत चुके थे। घर में अब नई #दुल्हन के पायलों की #खनक साफ सुनाई दे रही थी। बस अब दुल्हन का सामान व्यवस्थित करना था। बहू नहाने गई, इतने में सास को उसके संदूक में #हलचल सुनाई दी। उसने घर वालों को बुलाया। संदूक खुला, तो तस्वीर में दिख रहा हीरो मिला। यह दुल्हन का प्रेमी बताया जा रहा है, जो संदूक में पैक होकर आ गया था। इसके बाद पूरे गांव ने मिलकर हीरो का मेकअप किया। कायदे से पीटा। चेहरे में लाली लिपस्टिक की जगह काली #लिपस्टिक लगाई गई। बालों की चुटिया की गई। यह मामला यूपी के कुशीनगर जिले का है।
#fblifestyle

image