कैलिफ़ोर्निया में एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर दिया — एक कॉलेज स्टूडेंट reportedly ज़िंदा जल गई जब उसकी Tesla Cybertruck में अचानक आग लग गई और दरवाज़े खराबी की वजह से खुल नहीं पाए। 🚗🔥
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन ट्रक के इलेक्ट्रॉनिक सेंसर वाले दरवाज़े किसी भी तरह से रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे थे। रेस्क्यू टीम को मज़बूत ग्लास तोड़ने के लिए स्पेशल टूल्स का इस्तेमाल करना पड़ा, लेकिन तब तक आग बहुत तेज़ फैल चुकी थी।
Tesla ने अब तक इस घटना के डिटेल्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस हादसे ने एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग सिस्टम्स की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसी इमरजेंसी सिचुएशन्स में मैन्युअल ओवरराइड सिस्टम होना बहुत ज़रूरी है।
ये दर्दनाक वाकया हमें याद दिलाता है कि टेक्नोलॉजी जितनी एडवांस हो रही है, उतनी ही रिस्की भी बन रही है — और इनोवेशन के साथ-साथ सेफ़्टी को भी उतनी ही तेज़ी से आगे बढ़ना चाहिए।
#teslacybertruck #safetyconcerns #techandhumanity #automotivenews #innovationandrisk #elonmusk #tesla