6 ш - перевести

साबरमती से गुरुग्राम के बीच चलने वाली स्पेशल वंदे भारत ट्रेन (09401) ने हाल ही में एक हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड बनाया। हुआ यूं कि एक बड़ी ऑपरेशनल गलती के चलते ट्रेन ने अपनी तय 898 किलोमीटर की दूरी की बजाय लगभग 1400 किलोमीटर का सफर तय कर डाला।

जो ट्रेन आमतौर पर 15 घंटे में पहुंच जाती है, वही इस बार पूरे 28 घंटे की लंबी यात्रा के बाद अपने गंतव्य पर पहुंची — और इस तरह यह किसी भी प्रीमियम ट्रेन की अब तक की सबसे लंबी यात्रा बन गई।

image