ब्रिटेन के 32 साल के टॉम पीटर्स ने अपनी पत्नी को खुश करने के लिए कुत्ते का रूप धारण कर लिया। दरअसल, उनकी पत्नी का पालतू कुत्ता मर गया था, जिससे वो बहुत दुखी थीं। पत्नी के चेहरे पर मुस्कान लौटाने और उस कुत्ते को श्रद्धांजलि देने के लिए टॉम ने कुत्ते जैसा मास्क और बॉडीसूट पहन लिया।
