पूजा शकुन पांडेय आखिरकार 15 दिनों बाद गिरफ्तार, अलीगढ़ में TVS शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता की शूटरों से कराई गई हत्या के मामले में पुलिस कर रही थी तलाश। हाल ही में अखिल भारत हिंदू महासभा ने पूजा को निष्कासित कर दिया है। पुलिस के अनुसार पूजा व उसके पति अशोक ने तीन लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी। पूजा के अभिषेक से संबंध थे। वह अभिषेक को दूर नहीं होने देना चाहती थी। साथ ही अभिषेक के शोरूम में पार्टनरशिप चाहती थी।