8 ш - перевести

यूपी पुलिस का सिपाही विवेक चौधरी शादीशुदा होने के बावजूद ‘दूसरे’ संप्रदाय की युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ रिलेशन में रहा। बुर्का नशीन युवती ने आरोप लगाया कि सिपाही विवेक चौधरी ने उसे एक होटल में ले जाकर नशीली कोल्डड्रिंक पिलाई और फिर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने सिपाही पर रुपये और सोने के गहने हड़पने का भी आरोप लगाया है। ये साब जैसे सामने आया सिपाही छुट्टी पर चला गया। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायत दी है कि सिपाही ने नौकरी लगवाने और भाई का मुकदमा खत्म करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अब यूपी पुलिस सिपाही पर क्या एक्शन लेती है ये चर्चा का विषय है क्यूंकि ऐसे मामलात में ‘लव जिहाद’ बताकर मुस्लिम लोगों पर मामलात दर्ज होते रहे हैं। क्या सिपाही पर भी ऐसा मामला दर्ज होगा…🤔

imageimage