8 w - Vertalen

इज्जत पर समझौता नहीं होना चाहिए:–

वाराणसी से हैरान करने वाला मामला 😳
शादी के मंडप में दुल्हन ने दूल्हे से रिश्ते तोड़ दिए — वजह जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे...!

जानकारी के अनुसार, वाराणसी की रहने वाली ज्योति शर्मा की शादी धूमधाम से हो रही थी। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन तभी माहौल बिगड़ गया। दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन की सहेलियों पर फब्तियां कसनी और गंदे कमेंट करना शुरू कर दिया..!

दुल्हन ज्योति ने जब ये सब देखा, तो उसने अपने होने वाले पति से कहा कि वह अपने दोस्तों को रोके। लेकिन दूल्हा उल्टा हंसने लगा और मज़ाक उड़ाने लगा..!

बस फिर क्या था — ज्योति ने वहीं शादी तोड़ दी और साफ कहा...

“जो व्यक्ति अपनी बीवी की इज़्जत नहीं कर सकता, वह कभी उसका अच्छा जीवनसाथी नहीं हो सकता....।”

अब यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कई लोग दुल्हन के इस फैसले की सराहना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि “ज्योति ने सही किया इज़्जत पर समझौता नहीं होना चाहिए।

image