7 w - übersetzen

आज पीएम श्री राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज, वाराणसी में आयोजित “विकसित भारत बिल्डथॉन 2025” कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय आयुष मंत्री श्री दया शंकर मिश्र ‘दयालु’ जी के साथ सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लिए गए “विकसित भारत 2047” के संकल्प को साकार करने के लिए देश की युवा शक्ति को नवाचार, स्वदेशी सोच और तकनीकी कौशल के साथ आगे बढ़ना होगा।
विद्यालय के बच्चों में नवाचार, सृजनशीलता और देशभक्ति की भावना देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई। हमें पूर्ण विश्वास है कि यही नई पीढ़ी आने वाले विकसित भारत की सशक्त नींव बनेगी।
कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री भोलेन्द्र प्रताप सिंह जी, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अनुराग श्रीवास्तव जी, प्रधानाचार्य श्री सुमित श्रीवास्तव जी, विद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
#viksitbharat2047 #aatmanirbharbharat #viksitbharatbuildathon202 #modiyogisarkar #swadeshisesashaktbharat #innovationfornation

imageimage