आज श्यामपुर (खदरी) में ₹175 करोड़ 80 लाख की लागत से डाली जाने वाली सीवर लाइन परियोजना का भूमि पूजन किया। यह परियोजना ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत ₹462 करोड़ की बड़ी योजना का हिस्सा है, जो शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
इस परियोजना को क्षेत्र में लाने के लिए मैंने निरंतर प्रयास किए और आज उसका परिणाम धरातल पर दिखाई दे रहा है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, वार्ड मेंबरों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित रही।
कार्यक्रम में परियोजना निदेशक श्री एस.के. वर्मा सहित अनेक अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए मैं सदैव वचनबद्ध हूं।
इस अवसर पर क्षेत्र में 225 स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा भी की, जिससे क्षेत्र की रोशनी और सुरक्षा दोनों में वृद्धि होगी।

