7 w - çevirmek

मेरठ में जिले की दो मासूम बच्चियों से दुष्कर्म सहित सात संगीन आपराधिक मामले में आरोपी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। वहीं मृतक बदमाश के पिता ने अपने बेटे का शव को लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने पुलिस एनकाउंटर में हुई बेटे की मौत पर खुशी जताई है। पिता ने कहा बेटे को लावारिस में दफना दो।
सोमवार सुबह सरूरपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश शहजाद उर्फ निक्की (34) को ढेर कर दिया गया। सीने में गोली लगने से उसकी मौत हो गई।
इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाला बयान शहजाद के पिता रईसउद्दीन का रहा। शव की शिनाख्त के लिए बुलाए जाने पर उन्होंने डेड बॉडी लेने से साफ इनकार कर दिया और कहा: "मैं बहुत खुश हूं, अब चैन से सो पाऊंगा। ऐसा बेटा मर गया, अच्छा हुआ। योगी सरकार और पुलिस को बधाई देता हूं।"
#meerut #uppolice #encounter #zeenews

image