7 w - çevirmek

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला अपना गुल्लक तोड़ती है, लेकिन अंदर जो नज़ारा दिखता है उसे देखकर वह ज़ोर-ज़ोर से रोने लगती है।
दरअसल, गुल्लक में रखे सारे नोटों को दीमक खा गई थी। ज़्यादातर पैसे पूरी तरह खराब हो चुके थे। ये गुल्लक मिट्टी की नहीं, बल्कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी थी - और अंदर हर तरफ बस दीमक ही दीमक थी।

image