जैसलमेर बस में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत। सेतरावा के लवारन गांव के महेंद्र मेघवाल का पूरा परिवार हुआ खत्म... पति, पत्नी, तीन बच्चे सब जलकर हुऐ राख।
महेंद्र जैसलमेर में सेना के गोला बारूद डिपो में कार्यरत थे। शहर में इंद्रा कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था परिवार। दीपावली मनाने के लिए ये सब गांव जा रहे थे। जैसलमेर के एक स्थानीय पत्रकार राजेन्द्र सिंह भी इस बस हादसे में जिंदा जल गए। वे एक उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पोकरण जा रहे थे।
#jaisalmer #jaisalmerbusaccident #atcard #aajtaksocial