14 w - Tradurre

दीपोत्सव: अयोध्या में साकार होता त्रेता युग का दिव्य वैभव!
​यह पावन नगरी जब दीपोत्सव पर लाखों दीपों के श्रृंगार से जगमगाती है, तो कण-कण से दिव्यता फूट पड़ती है—मानो प्रभु श्री राम के विजयी पुनरागमन पर, त्रेता युग साक्षात् धरती पर उतर आया हो।
​यह है भक्तों की आस्था का महा-उत्सव! यह पर्व मात्र रौशनी का नहीं, बल्कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के घर वापसी की अवर्णनीय खुशी का प्रतीक है।
​इस दीपोत्सव में हर दीपक, हर प्रार्थना, हर कहानी... एक अमर विश्वास की ज्योति है।
​आईये, इस अलौकिक दृश्य के साक्षी बनें!

image