जैसलमेर बस हादसे में जान गवाने वालों के लगभग 10 परिजनों ने अपने DNA सैंपल दिए. रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक ये सैंपल जोधपुर भेज दिए गए है. अभी भी जैसलमेर की बर्न यूनिट सैंपले के लिए परिजनों के इंतजार में है.