7 w - übersetzen

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Elon Musk अब अपनी कही हुई “legion of children” बनाने में जुटा है — यानी बच्चों की एक बड़ी फौज। इसके लिए वो surrogates का इस्तेमाल कर रहा है और यहां तक कि अपनी खुद की platform X पर भी संभावित मांओं की तलाश कर रहा है।
Wall Street Journal के मुताबिक, Musk अब तक चार औरतों से कम से कम चौदह बच्चे पैदा कर चुका है। इन सब रिश्तों को वो financial deals और कड़े NDAs (non-disclosure agreements) के ज़रिए मैनेज करता है।
Musk का कहना है कि उसका ये मिशन humanity को population collapse से बचाने के लिए है — लेकिन कई लोग इसे एक अजीब तरह का private experiment मान रहे हैं।

image