2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी पाँचवीं बार और आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी मुख्यमंत्री बनेंगी। यह सिर्फ़ एक राजनीतिक बदलाव नहीं होगा बल्कि जनता के विश्वास, सम्मान और खुशहाली का नया अध्याय होगा जिससे बहुजन समाज फिर से अपना स्वाभिमान और अधिकार पाएगा।
क्योंकि जब बहन जी की सरकार आती है तो हर गरीब को सहारा मिलता है, नौजवान को रास्ता मिलता है और हर समाज को न्याय मिलता है।
#अबकी_बारी_बसपा_की_पारी