7 w - çevirmek

प्राइमरी स्कूल के टीचर विजय कुमार ख़ुद दूध बेचकर और रिक्शा चलाकर बने शिक्षक और रिटायरमेंट के बाद शिक्षा के लिए दान कर दिए रिटायरमेंट के सभी 40 लाख रुपये।

हाल के दिनों में मध्य प्रदेश के एक प्राइमरी स्कूल टीचर, विजय कुमार चंसौरिया का नाम काफी सुर्खियों में रहा है। दरअसल, विजय ने अपने रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले पूरे 40 लाख रुपये, गरीब और बेसहारा बच्चों के लिए दान कर दिए। उन्होंने बच्चों की मदद के लिए जो फैसला लिया है, लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

image