4 d - çevirmek

गुजरात में 17 अक्टूबर, शुक्रवार को होने वाले कैबिनेट विस्तार की तैयारियां पूरी हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस बार लगभग 20 नेताओं को मंत्री पद मिल सकता है। हर्ष सांघवी को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं, ईश्वर सिंह पटेल, रमेश भाई कटारा, रिवाबा जडेजा, पूनम भाई बरांडा, ईश्वर भाई परमार और मनीषा बेन वकील जैसे नाम भी नए मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं।

#gujarat #harshsanghvi #rivabajadeja #politics #cabinetexpansion

image