3 d - Traduzir

दुख में दुखी इंसान गले उसी के लगता है जहां उसे लगता है कोई मेरा अपना है...🫂❤️
सुख की घड़ी में पहुंचे या नहीं पहुंचे लेकिन दुख की घड़ी में सबसे पहले खड़े मिलते हैं सबसे आगे की पंक्ति में खड़े मिलते हैं।
यही दोनों नेता दुखी इंसान को गले लगा कर अपना होने का अहसास करवाते हैं।
दोनों विपक्ष में है विकास का काम सरकार का है लेकिन दुख की घड़ी में जो काम आता है वह असली जन सेवक होता है।
सांत्वना देना बड़ी बात है।

imageimage