15 ш - перевести

रिवाबा जडेजा ने मंत्री पद की शपथ ली ! गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट ने इस बार सभी प्रमुख समुदायों और क्षेत्रों को संतुलित प्रतिनिधित्व दिया है।
शपथ ग्रहण में पाटीदार समुदाय से 6 मंत्री शामिल हुए कौशिक वेकरिया, प्रफुल पानसेरीया, कांति अमृतिया, ऋषिकेश पटेल, जीतूभाई वाघाणी और कमलेश पटेल।
अनुसूचित जाति से तीन मंत्री वाघेला को जिम्मेदारी दी गई है। मनीषा वकील, प्रद्युम्न वाजा और दर्शन
आदिवासी समुदाय से 4 मंत्री और नरेश पटेल शामिल हुए हैं। रमेश कटारा, पी.सी. बरंडा, जयराम गामित
वहीं ओबीसी समुदाय से 8 नेताओं- कुंवरजी बावलिया, अर्जुन मोढवाडिया, परसोत्तम सोलंकी, त्रिकम छांगा, प्रवीण माली, स्वरूपजी ठाकोर, ईश्वरसिंह पटेल और रमन सोलंकी को मंत्रिपद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

image