6 d - Traduzir

रावण की एक बात बहुत अच्छी लगती है।

कुम्भकर्ण ने रावण से कहा- भईया अगर मैं रणभूमि में मारा गया तो समझ लेना राम से कोई नहीं जीत सकता, तब आप राम को भगवान मानकर उनकी शरण में चले जाना
ताकि हमारा कुल नष्ट होने से बच जाए।

सुनकर रावण ने खूबसूरत जवाब दिया की - प्राणी जब अपने परिवार के साथ बैठकर सुख भोगता है तभी वो प्रसन्न और
संतुष्ट हो जाता है यदि तुम जैसे भाई नहीं रहे तो तीनों लोकों का साम्राज्य रावण के लिए किस काम का।

भाई, भाईयों के बेटे, अपने बेटे मरवा कर कैसे ऐश्वर्यं भोग
सकेगा रावण ।

शिक्षा :- परिवार के साथ केवल सुख भोगने के लिए मत खड़े रहो, बल्कि उनके बुरे समय में भी साथ खड़े रहो।

image