6 C - Traduzir

🚩🚩'राममय' श्री अयोध्या धाम में आज 26 लाख 17 हजार 215 दीपों की जगमगाती ज्योति ने विश्व-रिकॉर्ड रचते हुए सनातन संस्कृति के अमर तेज को पुनः प्रज्वलित किया है।

'दीपोत्सव-2025' श्रद्धा, साधना और संकल्प का वह उत्सव है, जहां 2,128 वेदाचार्यों, अर्चकों और साधकों ने एक साथ माँ सरयू की आरती कर धर्म और संस्कृति का अनुपम कीर्तिमान रचा है।

पूज्य संत जन, धर्माचार्यों और असंख्य रामभक्तों के सामूहिक प्रयासों से साकार यह दृश्य भारत की आत्मा का आलोक है।

आज पूरा विश्व एक स्वर में कह रहा है...

image